About Us
हेलो दोस्तों मैं हूँ विवेक शर्मा और हमारे YouTube चैनल "Viveklogy" पर आपका बहुत-बहुत स्वागत है. ये चैनल मेरी बहुत सारी Hobbies में से एक हॉबी है. इस चैनल का असल टॉपिक तो मार्केटिंग बिज़नस टिप्स है लेकिन इसके अलावा मै इस चैनल पर काफी सारे टॉपिक्स को कवर करूँगा जैसे टेक्नोलॉजी, एजुकेशन, मोटिवेशन और फाइनेंस. सभी टॉपिक्स पर अलग- अलग तरह की विडियो बनाना मेरा शौक़ है, बस आप लोग मुझे सपोर्ट करते रहिये, ताकि मैं अपनी नॉलेज से हर उस व्यक्ति की हेल्प कर सकूँ धन्यवाद !